‘बटोगे तो कटोगे’, CM योगी के बयान पर नहीं थम रहा बवाल, सपा का नया शिगूफा- गंगा-जमुना तहजीब को ना…

ganga jamuni tehjeeb banner 1730988648414 16 9 Js5JVX

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) का बयान ‘बटोगे तो कटोगे’ पर घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब राजधानी लखनऊ ( Lucknow ) में समाजवादी पार्टी दफ्तर (Samajwadi Praty Office) के बाहर सीएम योगी के इस नारे की काट के लिए एक नया पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर पर लिखा है, ‘पीडीए जीतेगा, गंगा-जमुनी तहजीब को न ही बंटने देंगे और समाज की एकता को न ही कटने देंगे।’ इस पोस्टर में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (SP Supremo Akhilesh Yadav) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Congress Leader Rahul Gandhi ) की तस्वीरें लगी हैं।

लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर ये पोस्टर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई की ओर से लगाया गया है। नीचे उनकी भी तस्वीर इस पोस्टर में लगी है। इस तस्वीर में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने सीएम योगी के बयान ‘बंटोगे तो कटोगे’ पर निशाना साधते हुए इस नारे से समाज को बांटने वाला नारा बताया है। सपा प्रवक्ता ने इस नारे को एक निगेटिव स्लोगन बताते हुए कहा, ‘PDA न बंटेगा, न कटेगा।’ अखिलेश यादव और उनके समर्थक लगातार बीजेपी पर विभाजनकारी सियासत करने का आरोप लगा रहे हैं।  

ग्लोबल हो गया सीएम योगी का नारा ‘बटोगे तो कटोगे’

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। जैसे-जैसे चुनावों की तारीखें नजदीक आ रही है सूबे में सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है। इसके पहले हरियाणा चुनाव में सीएम योगी के ‘बटोगे तो कटोगे’  बयान के बाद सभी चुनावी पंडित और एग्जिट पोल तक हरियाणा में अपनी भविष्यवाणी को लेकर फेल हो गए। सीएम योगी के इस बयान ‘बटोगे तो कटोगे’ ने हरियाणा चुनाव पलट कर रख दिया था। अब विपक्ष उनके इस बयान से घबरा कर लगातार इस नारे की काट में जुट गया है। हालांकि सीएम योगी का ये नारा ‘बटोगे तो कटोगे’ अब स्टेट लेवल से उबर कर नेशनल लेवल ही नहीं बल्कि ‘ग्लोबल’ हो चुका है।  

कनाडा में गूंजा ‘बटोगे तो कटोगे’ का नारा

रविवार को कनाडा के ब्रैम्पटन के एक हिन्दू मंदिर में कुछ राम भक्त्तों को खालिस्तानी समर्थकों की हिंसा का शिकार होना पड़ा। इस हमले की वजह से कनाडाई हिन्दुओं में काफी रोष था जिसके बाद कनाडा में खालिस्तानियों के आतंक से नाराज हिन्दुओं ने ब्रैम्पटन मंदिर में एक बैठक की। मंदिर के पुजारी ने वहां इकट्ठा हुए हिन्दुओं को एकता का परिचय देने का आग्रह किया और ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे लगाए हैं। इसके बाद ब्रैम्पटन मंदिर के पुजारी ने वहां उपस्थित हिन्दुओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब हम सबको एक होकर रहना पड़ेगा। कनाडा में आए सभी हिंदुओं को एकसाथ मिलकर रहने की जरूरत है जब हम एकजुट होकर रहेंगे तभी हम ऐसे लोगों से खुद को सुरक्षित कर सकेंगे

मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने किया  ‘बटोगे तो कटोगे’ का समर्थन

उत्तर प्रदेश में जहां विपक्ष सीएम योगी के  ‘बटोगे तो कटोगे’ नारे का विरोध कर रहा है वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस को जारी किए गए अपने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दिए गए बयान “बटोगे तो कटोगे” को बड़े परिपेक्ष्य में देखा जाना चाहिए, उन्होंने ये बयान उस समय दिया था, जब बांग्लादेश में छात्रों का आंदोलन चल रहा था और आंदोलनकारियों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्ता पलट दिया था। मौलाना ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी की मंशा ये है कि भारत में रहने वाले जितने भी नागरिक हैं, चाहे वो हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई क्यों न हो वो सभी लोग मिलजुल कर रहे, एक साथ में रहे, एक दूसरे का सम्मान करते रहे, बटे नहीं। अगर बटेंगे तो देश का नुक़सान होगा और बांग्लादेश की तरह अराजक तत्वों और कट्टरपंथी विचारधारा के लोग देश को अस्थिर कर देंगे। इसलिए पूरे भारतवर्ष में रहने वाले सभी धर्मों के लोग यूनिटी बनाकर रहें।

यह भी पढ़ेंः BJP ने J&K को विशेष दर्जे की मांग वाले प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस को घेरा

प्रातिक्रिया दे