हमारी ‘गारंटी’ को लेकर फर्जी खबरें फैला रही है भाजपा: कांग्रेस

WhatsApp Image 2023 11 12 169980530388216 9 jZlE5m

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उसके शासन वाले राज्यों में लागू गारंटी को लेकर भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में फर्जी खबरें फैला रही है, क्योंकि उसके पास बताने के लिए अपनी कोई उपलब्धि नहीं है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, “कांग्रेस सरकार की गारंटी को लेकर भाजपा महाराष्ट्र में फ़र्ज़ी ख़बरें फैला रही है। आइए रियलिटी चेक करते हैं और शुरुआत कर्नाटक से करते हैं। गृह लक्ष्मी योजना के तहत कर्नाटक की कांग्रेस सरकार राज्य में 1,21,00,000 (1.21 करोड़) महिलाओं के बैंक खातों में सालाना 25,407 करोड़ रुपये (पच्चीस हज़ार चार सौ सात करोड़) भेजती है।”

रमेश ने कर्नाटक की गृह ज्योति, युवा निधि और शक्ति मुक्त बस यात्रा योजनाओं का भी उल्लेख किया और सवाल किया कि क्या किसी भी राज्य की एक भी भाजपा सरकार इस तरह की उपलब्धियों का श्रेय ले सकती है?

महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

इसे भी पढ़ें: AMU का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा या होगा खत्म? सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला