FII vs DII: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की एनएसई पर लिस्टेड कंपनियों में हिस्सेदारी घटकर 16 फीसदी के नीचे 15.98 फीसदी पर आ गई है। यह 12 साल का सबसे निचला स्तर है। एनएसडीएल पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों की अक्टूबर में स्टॉक होल्डिंग सितंबर में 77.96 लाख करोड़ रुपये से 8.8 फीसदी गिरकर 71.08 लाख करोड़ रुपये पर आ गई
FII vs DII: विदेशी निवेशकों की भारतीय मार्केट में घटी हिस्सेदारी, गिरकर आया 12 साल के निचले स्तर पर
![FII vs DII: विदेशी निवेशकों की भारतीय मार्केट में घटी हिस्सेदारी, गिरकर आया 12 साल के निचले स्तर पर 1 market 56 iM9sA5](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/market-56-iM9sA5.jpeg)