‘श्रद्धा नहीं असलम कटेगा’, 5 हजार महिलाओं ने तलवारबाजी कर बनाया रिकॉर्ड, CM यादव ने भी घूमाई तलवार

indore news 1731170012858 16 9 rMZ8im

Madhya Pradesh News: मध्य फप्रदेश के इंदौर में आज एक साथ 5 हजार महिलाओं ने नारी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए तलवारबाजी कर नया रिकॉर्ड बनाया। CM मोहन यादव के सामने महिलाओं ने तलवारबाजी का प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को भी तलवार घूमाते देखा गया।

इंदौर के नेहरू स्टेडियम में एक साथ 5 हजार से ज्यादा महिलाओं ने तलवारबाजी करते हुए अपना शौर्य दिखाया और एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM मोहन यादव के सामने 5000 से ज्यादा वीरांगनाओं ने तलवार बाजी का प्रदर्शन किया।

‘लव जिहादियों के खिलाफ उठाई है तलवार’

तलवारबाजी करती लड़की महिलाओं ने बातचीत के दौरान कहा कि ये तलवार लव जिहादियों के खिलाफ उठाई है। हिंदू लड़कियों के खिलाफ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ उठाई है। ये तलवार इसलिए उठाई है क्योंकि अब श्रद्धा नहीं असलम कटेगा,असलम जैसे लोगों की अब खैर नहीं।

तलवारबाजी करने वाली लड़कियों ने कहा कि अब हम कमजोर नहीं हैं। लव जिहाद जैसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को सबक सिखाने के लिए आज की लड़कियां तैयार हैं। ये आयोजन अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

तलवार उठाकर CM ने भी दिखाए करतब

जान लें कि एक सामाजिक संस्था के द्वारा लंबे समय से इन महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही थी। 5000 से ज्यादा वीरांगनाओं ने एक साथ नेहरू स्टेडियम में अपनी तलवारबाजी का प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने खुद भी अपने दोनों हाथों में तलवार लिए नजर आए और करतब भी दिखाए।

कार्यक्रम में CM मोहन यादव ने तलवारबाजी करने वाली महिलाओं की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, “आज का यह दिन इंदौर क्या, मध्य प्रदेश क्या, पूरे देश में जाना जाएगा। हमारी देवियों ने अहिल्या की नगरी से हुंकार भरी।  उन सबको नमन और अभिनंदन है। आयोजन के लिए मैं आयोजनकर्ताओं को 5 लाख रुपए देने का ऐलान करता हूं, जिससे इस तरह की आयोजनों को प्रोत्साहन मिलता रहे।”

कार्यक्रम में CM मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की किस्त भी जारी की। उन्होंने हितग्राही महिलाओं के अकाउंट 1573 करोड़ रुपए भेजे। 

यह भी पढ़ें: MP: 5 साल के मासूम को नहीं पता, समोसे में थी छिपकली, खा गया पूरा शरीर बचा सिर्फ सिर: फिर ICU में…