Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में सुधार नहीं, लगातार 12वें दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में AQI

air pollution safety tips to stay safe 1730469936340 16 9 SRLlWC

Delhi Pollution News: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार शाम को भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ में श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 335 (बहुत खराब) रहा। दिल्ली में सुबह नौ बजे एक्यूआई 334 दर्ज किया गया था।

आनंद विहार, अशोक विहार, अलीपुर, बवाना, जहांगीरपुरी, वजीरपुर, रोहिणी और आरके पुरम सहित कम से कम आठ मौसम केंद्रों ने शाम को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की। शहर का एक्यूआई शनिवार को 351 (बहुत खराब) रहा था।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी में शाम को भी धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है। शहर में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा तथा शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 74 प्रतिशत रहा। आईएमडी ने बताया कि सोमवार को दिल्ली में मध्यम स्तर की धुंध रहने का अनुमान है।

एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ जंग तेज, ड्रोन से किया गया पानी का छिड़काव