Delhi AQI Today: दिल्ली के लोगों का घुट रहा है दम, बेहद खराब श्रेणी में AQI, जानें अपने इलाके का हाल

DelhiAQI11Nov uH7J7Q

Delhi Air Pollution Update: दिल्ली में हवा चलने के बावजूद प्रदूषण से लोगों के हाल बेहाल हैं। दिवाली खत्म होने के बाद तापमान में कोई कमी नहीं आ है। वहीं प्रदूषण में भी कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। इससे लोगों की हालत बेहद खराब होती जा रही है। दिल्ली में AQI कई इलाकों में 400 पहुंच गया है। यह बेहद खराब श्रेणी में है