केरल उपचुनाव: वायनाड और चेलक्कारा में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन कांग्रेस ने झोंकी ताकत

rahul gandhi priyanka telangana pti 171429342019016 9 0fRADT

Kerala News: केरल में वायनाड लोकसभा सीट और चेलक्कारा विधानसभा सीट पर हो रहे महत्वपूर्ण उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार सोमवार को समाप्त हो जाएगा।

दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान 13 नवंबर को होना है। वायनाड कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) का और चेलक्कारा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) का लंबे समय से गढ़ रहा है।

हालांकि, राजनीतिक दलों को उम्मीद है कि बदलती राजनीतिक परिस्थितियों और घटनाक्रम से दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में आश्चर्यजनक चुनाव परिणाम आ सकते हैं।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वायनाड में मौजूद प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव एवं यूडीएफ उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाद्रा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वायनाड में मौजूद हैं।

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि वह अपने भाई एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के साथ सोमवार को प्रचार थमने से पहले निर्वाचन क्षेत्र में दो रोड शो करेंगी।

वायनाड उपचुनाव में एलडीएफ उम्मीदवार सत्यन मोकेरी आज कलपेट्टा में रोड शो करेंगे, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार नव्या हरिदास भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। संबंधित पार्टी से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

आम चुनाव में राहुल गांधी ने दो सीट से  लोकसभा चुनाव जीता था

आम चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली दो लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव जीता था। बाद में उन्होंने केरल की वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया था जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया।

चेलक्कारा में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन और केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख के. सुधाकरन सहित कई बडे़ नेताओं ने पिछले कुछ दिनों में अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए जोरदार चुनाव प्रचार किया। चेलक्कारा में एलडीएफ और यूडीएफ दोनों ने अपनी जीत का भरोसा जताया है।

मुख्यमंत्री स्वयं पिछले दो दिन में इस क्षेत्र में लगातार छह चुनावी कार्यक्रमों में शामिल हुए।

चेलक्कारा उपचुनाव में पूर्व विधायक यू. आर. प्रदीप माकपा के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद राम्या हरिदास और भाजपा के के. बालाकृष्णन भी चुनावी मैदान में हैं।

इस वर्ष के. राधाकृष्णन के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद चेलक्कारा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव आवश्यक हो गया।

यह भी पढ़ें: ‘कुछ लोग समाज को बांटने की कोशिश कर रहे’, श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ पर बोले PM मोदी