संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है कि दुनिया, सीरिया से अपना ध्यान हटाने का जोखिम मोल नहीं ले सकती है. उन्होंने बुधवार को सुरक्षा परिषद में हुई चर्चा के दौरान बताया कि देश में एक दशक पहले शुरू हुए गृहयुद्ध से उपजे मानवीय व राजनैतिक संकट के कारण हालात अब भी विकट हैं.
सीरिया में दीर्घकालिक शान्ति के लिए, हिंसक टकराव का तत्काल अन्त ज़रूरी
![सीरिया में दीर्घकालिक शान्ति के लिए, हिंसक टकराव का तत्काल अन्त ज़रूरी 1 image560x340cropped mOfZWL](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/08/image560x340cropped-mOfZWL.jpeg)