F&O inclusion fuels stocks: किस स्टॉक में ट्रेडर्स डेरिवेटिव यानी फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) पोजिशन ले पाएंगे, इसकी लिस्ट समय-समय पर अपडेट होती रहती है। अब एनएसई ने इसमें 45 शेयरों को शामिल किया है जिसके चलते अधिकतर स्टॉक्स में खरीदारी बढ़ गई। जानिए इस लिस्ट में शामिल होने से इन स्टॉक्स के लिए क्या बदला जो इनके भाव उछल गए?