बुमराह सिराज और आकाशदीप ने की पर्थ में बॉडीलाइन गेंदबाजी की तैयारी

bodyline 2024 11 2143072abfd9fa05565840994b934693 3x2 s8tXns

पर्थ टेस्ट से पहले चल रहे भारतीय प्रेक्टिस सेशन में तेज गेंदबाजो का ग्रुप एक खास लेंथ पर गेंदबाजी करता हुआ नजर आया . ये वहीं लेंथ थी जिस पर गेंदबाजी करके पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया में कूकाबुरा गेंद का इस्तेमाल होता है जो 15-20 ओवर के बाद स्विंग नहीं होती ऐसे में गेंद को थ्री क्वाटर लेंथ पर हिट करने वाले गेंदबाजो को ज्यादा सफलता मिलने की उम्मीद होती है .