पर्थ टेस्ट से पहले चल रहे भारतीय प्रेक्टिस सेशन में तेज गेंदबाजो का ग्रुप एक खास लेंथ पर गेंदबाजी करता हुआ नजर आया . ये वहीं लेंथ थी जिस पर गेंदबाजी करके पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया में कूकाबुरा गेंद का इस्तेमाल होता है जो 15-20 ओवर के बाद स्विंग नहीं होती ऐसे में गेंद को थ्री क्वाटर लेंथ पर हिट करने वाले गेंदबाजो को ज्यादा सफलता मिलने की उम्मीद होती है .
बुमराह सिराज और आकाशदीप ने की पर्थ में बॉडीलाइन गेंदबाजी की तैयारी
![बुमराह सिराज और आकाशदीप ने की पर्थ में बॉडीलाइन गेंदबाजी की तैयारी 1 bodyline 2024 11 2143072abfd9fa05565840994b934693 3x2 s8tXns](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/bodyline-2024-11-2143072abfd9fa05565840994b934693-3x2-s8tXns.jpeg)