Delhi Mayor: आमतौर पर अप्रैल में होने वाले चुनाव सत्तारूढ़ AAP और विपक्षी BJP के बीच झगड़े के कारण टल गए और नए मेयर को केवल पांच महीने का कार्यकाल मिलने की संभावना है। करोल बाग के देव नगर वार्ड से AAP पार्षद खिची ने शकूरपुर वार्ड से BJP के पार्षद किशन लाल को हराया
Delhi New Mayor: AAP के महेश कुमार खिची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, सिर्फ 3 वोट से BJP उम्मीदवार को हराया
![Delhi New Mayor: AAP के महेश कुमार खिची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, सिर्फ 3 वोट से BJP उम्मीदवार को हराया 1 Delhi New Mayor](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/Delhi-New-Mayor-GDX8xI.jpeg)