Fire in Ambulance Viral Video: महाराष्ट्र के जलगांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक एंबुलेंस बुरी तरह से आग में झुलसी नजर आ रही थीं। एंबुलेंस के अंदर एक गर्भवती महिला थीं। जोरदार धमाका होने से इसमें आग लग गई।
हालांकि इस दौरान ड्राइवर की सूझबूझ से एंबुलेंस में सवार गर्भवती महिला और उसके परिजन सभी लोग बच गए। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
एंबुलेंस में कैसे लगी आग?
जानकारी के अनुसार हादसा जलगांव शहर के हाईवे रोड पर बीती रात हुआ। बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला को लेकर जा रही एंबुलेंस में इंजन में अचानक आग लग गई। इस दौरान एंबुलेंस में रखा ऑक्सीजन सिलेंडर भी फट गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि इससे आसपास के घरों की खिड़कियां भी टूट गईं। दूर-दूर तक आग की लपटें नजर आ रही थीं।
ड्राइवर की चतुराई से कैसे बची सबकी जान?
हादसे में ड्राइवर की सूझबूझ से गर्भवती महिला और अन्य लोगों की जान बच गई। एंबुलेंस ड्राइवर को पता लग गया था कि गाड़ी के इंजन से धुआं निकल रहा है। वो फौरन ही गाड़ी से उतरा और एंबुलेंस में बैठे अन्य लोगों को भी उतरने के लिए कहा। साथ ही वहां से आसपास से गुजर रहे लोगों को भी दूर जाने के लिए कहा। इसके तुरंत बाद देखते-देखते ही पूरी गाड़ी में आग लग गई। एंबुलेंस के अंदर रखे ऑक्सीजन सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हुआ। इस दौरान पूरा मंजर काफी भयावह था।
इससे पहले बीते महीने UP के प्रतापगढ़ जिले में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थीं। यहां एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी एंबुलेंस में आग लग गई थी। इस दौरान भी गाड़ी से अचानक धुआं निकलता देख ड्राइवर आनन-फानन में बाहर निकल गया था और इस दौरान बड़ा हादसा टल गया।
यह भी पढ़ें: 5 पप्पी देगी साली…. दूल्हे ने रखी ऐसी डिमांड, बगल में बैठी दुल्हनिया का रिएक्शन वायरल, VIDEO