क्या Share Market की गिरावट से डरना चाहिए?

1411 PRATIMA THUMB 1 378x213 Ap0obB

पिछले 5 दिनों में सेंसेक्स करीब 2.5% यानि 2000 प्वाइंट गिर चुका है। ऐसे में एक डर जो निवेशकों को सता रहा है कि क्या ये मार्केट आगे और रुलाने वाला है या फिर रैली लौटने वाली है। कंपनियों की कमजोर अर्निंग के अलावा FII की बिकवाली के कारण शेयर बाजार में गिरावट है। ऐसे में रिटेल निवेशकों के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या इस गिरावट से डरना चाहिए। इस पर आगे बात करने से पहले आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं कि क्या आप शेयर बाजार में पैसा लगा रहे हैं या दूर से तमाशा देख रहे हैं।