लेबनान: बच्चों के लिए हिंसक टकराव का सबसे घातक दौर
संयुक्त राष्ट्र मानवतावादी कार्यालय (OCHA) का कहना है कि लेबनान में बच्चे, युद्ध के सबसे जानलेवा दौर का सामना कर रहे हैं. पिछले एक वर्ष में मारे गए कुल बच्चों में से 80 फ़ीसदी की मौत पिछले 50 दिनों में हुई है.