कौन है हमास कमांडर मशाल? जिसे इजरायल ने ही जहर देने के बाद दी थी दवा; अब बना खूंखार
हमास के टॉप कमांडर और खूंखार आतंकवादी खालिद मशाल ने इजरायल के खिलाफ बड़े हमले की चेतावनी दे दी है। मशाल ने इस्तांबुल में फिलिस्तीनियों की एक सभा में आह्वान किया कि वे इजरायल में घुसकर आत्मघाती हमला करें।