संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायताकर्मियों का कहना है कि ग़ाज़ा पट्टी के उत्तरी हिस्से में इसराइली घेराबन्दी और सैन्य कार्रवाई के बीच, क़रीब 70 हज़ार फ़लस्तीनी अमानवीय हालात में, मौत व विध्वंस के बीच वहाँ फँसे हुए हैं. ज़रूरतमन्द आबादी तक मानवीय सहायता पहुँचाने के अनुरोधों को इसराइली प्रशासन द्वारा या तो ख़ारिज किया गया है या फिर राहत प्रयासों में अवरोधों का सामना करना पड़ रहा है.
ग़ाज़ा: मौत, बर्बादी, कुपोषण के साए में, मानवीय सहायता का इन्तज़ार
![ग़ाज़ा: मौत, बर्बादी, कुपोषण के साए में, मानवीय सहायता का इन्तज़ार 1 image560x340cropped](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/image560x340cropped-NXS7xK.jpeg)