
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने आगाह किया है कि जिन दवाओं पर हम निर्भर हैं, रोगाणुरोधी प्रतिरोध (Antimicrobial Resistance) के कारण उनके बेअसर साबित होने का केवल ख़तरा ही नहीं है, बल्कि यह अभी शुरू हो चुका है. उन्होंने शुक्रवार को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में AMR पर चौथी मंत्रिस्तरीय बैठक को सम्बोधित करते हुए यह चेतावनी जारी की है.