बिहार: धर्म परिवर्तन करा रहे प्रचारकों को रोकने की कोशिश करने वाले लोगों पर हमला, मुकदमा दर्ज

video mob beats mns worker to death after altercation with rickshaw driver 9 arrested 1728928202826 16 9 HvTnVZ

बिहार के बक्सर जिले में महिलाओं का कथित तौर पर धर्म परिवर्तन करा रहे धर्म प्रचारकों को रोकने की कोशिश करने वाले ग्रामीणों पर हमला करने के लिए तीन धर्म प्रचारकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बक्सर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शुभम आर्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “ग्रामीणों द्वारा बृहस्पतिवार को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सिमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नागपुरा गांव में स्थित एक मिशनरी से जुड़े तीन प्रचारकों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।”

शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इलाके में धर्मांतरण की गतिविधियों को रोकने की कोशिश की तो धर्म प्रचारकों ने उन पर हमला किया।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मिशनरी से जुड़े लोगों ने दावा किया कि गांव में महिलाओं सहित लोगों का एक समूह अपनी मर्जी से उनके पास आया था। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।सिमरी इलाके में हुई इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। कथित वीडियो में प्रचारकों को महिलाओं को गंगा नदी में डुबकी लगाने का निर्देश देने के बाद उनके सिर पर क्रॉस का निशान बनाकर सिंदूर हटाते हुए देखा जा सकता है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने धर्म प्रचारकों की गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “चमत्कार, स्वास्थ्य और शिक्षा के नाम पर धर्मांतरण दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए और आरोपियों को दंडित किया जाना चाहिए। बक्सर की घटना ने देश के कुछ हिस्सों में निहित स्वार्थों द्वारा चलाए जा रहे धर्मांतरण अभियान को उजागर कर दिया है।”

इसे भी पढ़ें: UP: कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर योगी का रोड शो, उमड़ा जनसैलाब