संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की गुरूवार को न्यूयॉर्क में एक आपात बैठक हो रही है, जिसमें ग़ाज़ा व पश्चिमी तट में व्याप्त संकट व मध्य पूर्व क्षेत्र में चिन्ताजनक घटनाक्रम पर चर्चा होगी. यह बैठक ब्रिटेन के अनुरोध पर बुलाई गई है. इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसराइल के साथ समझौता होने की घोषणा की है, जिससे ग़ाज़ा में रविवार से सामूहिक पोलियो टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाना सम्भव होगा. इसके लिए सिलसिलेवार ढंग से मानवीय आधार पर लड़ाई पर विराम लगाया जाएगा.
ग़ाज़ा संकट: सुरक्षा परिषद की आपात बैठक; WHO को पोलियो टीकाकरण के लिए मिली अनुमति
![ग़ाज़ा संकट: सुरक्षा परिषद की आपात बैठक; WHO को पोलियो टीकाकरण के लिए मिली अनुमति 1 image560x340cropped k5DZ8k](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/08/image560x340cropped-k5DZ8k.jpeg)