Stock Market Outlook: विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 10 फीसदी टूट चुके हैं।
पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। ब्रोडर लेवल पर बात करें तो अपने रिकॉर्ड हाई से मिडकैप और स्मॉलकैप के निफ्टी इंडेक्स भी 12-13 फीसदी फिसल चुके हैं। वहीं सेक्टरवाइज निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी पीएसयू बैंक भी रिकॉर्ड हाई से 15-20 फीसदी नीचे आ चुके हैं
HSBC ने की Sensex के टारगेट में कटौती, लेकिन इन स्टॉक्स पर लगाया दांव
![HSBC ने की Sensex के टारगेट में कटौती, लेकिन इन स्टॉक्स पर लगाया दांव 1 market 1 LqWYTG](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/market-1-LqWYTG.jpeg)