Trade Setup for November 21: टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी अपने हाल के निचले स्तर से ऊपर बना हुआ है। यह बताता है कि इंडेक्स अगर 23,350 के स्तर को नहीं तोड़ता है, तो इसमें बुलिश ट्रेंड रिवर्सल देखने को मिल सकता है। वहीं अगर इंडेक्स 23,500 के स्तर से ऊपर बना रहता है, तो यह 23,700-23,800 के जोन की ओर बढ़ सकता है