
Ola Electric Layoff: ओला इलेक्ट्रिक ने आईपीओ लाने से पहले कंपनी ने दो रीस्ट्रक्चरिंग की थी। अब एक बार फिर इलेक्ट्रिक वीईकल (EV) कंपनी रीस्ट्रक्चरिंग करने जा रही है और इस बार करीब 500 एंप्लॉयीज को झटका लग सकता है। जानिए इससे पहले कब रीस्ट्रक्चरिंग हुई थी और उसके तहत क्या हुआ था और अब एक बार फिर यह क्यों होने जा रहा है?