Elon Musk का X Job Search टूल, LinkedIn को देगा टक्कर, मनचाही नौकरी पाना हुआ आसान

Untitled design 69 3taCnT

एलन मस्क ने जब से एक्स यानी ट्विटर की कमान संभाली है तब वे इसमें नए नए फीचर्स ला रहे हैं। पहले की तुलना में ट्विटर अब बहुत ज्यादा अपग्रेड हो चुका है। इसमें तरह तरह के नए फीचर्स आ चुके हैं। एक्स अब सिर्फ इंफॉर्मेशन शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं है बल्कि लोग इससे कमाई भी कर रहे हैं। एलन मस्क ने अब एक्स यूजर्स के लिए एक नया जॉब सर्च फीचर डाला है जिससे लोगों को नौकरी पाने में आसानी होगी।