पर्थ बना बदलापुर, इतिहास में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को यूं घुसकर मारा
November 22, 2024
India vs Australia 1st test: ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में जब भारत को 150 रन पर समेटा तो आलोचक तुरंत सक्रिय हो गए.बिना इस ओर ध्यान दिए कि यह पर्थ की बाउंसी पिच है, जहां अच्छे-अच्छे बैटर फेल हो जाते हैं.