
PG Electroplast Share Return: बीएसई के मुताबिक, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट का शेयर केवल एक सप्ताह में लगभग 9 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 17800 करोड़ रुपये है। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 718.35 रुपये 19 नवंबर 2024 को देखा था। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 53.42 प्रतिशत हिस्सेदारी थी