Asian Hockey Championship: एशिया कप की विजेता बनकर भारतीय टीम बिहार से रवाना हो गई है. वहीं टीम के वापसी पर स्थानीय लोगों ने जमकर प्यार लुटाया. बेजोड़ प्रदर्शन करने के बाद रवानगी के मौके पर एयरपोर्ट के बाहर गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
एयरपोर्ट पर हॉकी टीम की यादगार विदाई, लोगों ने कहा ‘वर्ल्ड कप जीतकर आना’
![एयरपोर्ट पर हॉकी टीम की यादगार विदाई, लोगों ने कहा 'वर्ल्ड कप जीतकर आना' 1 HYP 4810231 cropped 22112024 184035 fb img 1732260314800 water 1 3x2 8oiNqU](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/HYP_4810231_cropped_22112024_184035_fb_img_1732260314800_water_1-3x2-8oiNqU.jpeg)