577 खिलाड़ी… 641.5 करोड़ का पर्स, ऋषभ पंत पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली

Rishabh Pant 35 2024 11 167b73275c5642d2c9408b58d9d41ba0 3x2 XhesgD

IPL 2025 Auction: आईपीएल की मेगा नीलामी में 577 खिलाड़ी शामिल हैं. इसका आयोजन 24 और 25 नवंबर को सउदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. भारतीय समय के मुताबिक नीलामी की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे से होगी. मेगा ऑक्शन में विकेटकीपर ऋषभ पंत सबसे महंगे बिक सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आईपीएल रिटेन नहीं किया.