
FPI Selling in November: आंकड़ों के अनुसार, FPI ने 22 नवंबर तक शेयरों से शुद्ध रूप से 26,533 करोड़ रुपये निकाले हैं। वहीं अक्टूबर में उन्होंने 94,017 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की थी, जो किसी एक महीने में उनकी निकासी का सबसे ऊंचा आंकड़ा था। सितंबर में FPI ने भारतीय शेयर बाजार में 57,724 करोड़ रुपये डाले थे, जो उनके निवेश का 9 माह का उच्च स्तर था