Bank Holiday: दिसंबर में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें RBI ने क्यों दी है छुट्टी
November 25, 2024
Bank Holiday: दिसंबर का महीने आने ही वाला है। दिसंबर महीने में देश में बैंक 17 दिन बंद रहने वाले हैं। दिसंबर की 17 दिनों की छुट्टी में वीकेंड की छुट्टी भी शामिल है। अगले महीने में 5 रविवार होंगे, इस कारण बैंक कर्मचारियों को 6 दिन की जगह 7 दिन की साप्ताहिक छुट्टी मिलेगी