Stock Radar: लगातार दो दिनों में घरेलू मार्केट में जोरदार रिकवरी हुई और एक कारोबारी दिन पहले यानी सोमवार 25 नवंबर को लगातार 38 सत्रों में बिकवाली के बाद विदेशी निवेशकों ने नेट खरीदारी की। आज गिफ्ट निफ्टी से रेड सिग्नल मिल रहे हैं यानी कि मार्केट की गिरावट के साथ शुरुआत हो सकती है। सेंसेक्स-निफ्टी में अब तक 3 फीसदी से अधिक रिकवरी हो चुकी है
Stock Radar: FIIs की वापसी पर मार्केट में होगा धमाल? इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा
![Stock Radar: FIIs की वापसी पर मार्केट में होगा धमाल? इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा 1 market 5 Uk6Jum](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/market-5-Uk6Jum.jpeg)