Swiggy Share Price: जोमैटो (Zomato) की कॉम्पटीटर स्विगी के शेयरों की करीब दो हफ्ते पहले घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई है। आईपीओ निवेशक फिलहाल 14 फीसदी के करीब मुनाफे में हैं। आज की बात करें तो यूबीएस के पॉजिटिव रुझान पर शेयर रॉकेट बन गए। ब्रोकरेज फर्म ने खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की तो शेयरों पर खरीदार टूट पड़े
Swiggy Share Price: स्विगी पर UBS ने लगाया दांव, शेयर बने रॉकेट, 6% उछले भाव
![Swiggy Share Price: स्विगी पर UBS ने लगाया दांव, शेयर बने रॉकेट, 6% उछले भाव 1 swiggy 1GqLfw](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/swiggy-1GqLfw.jpeg)