इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPOs) से पैसा जुटाने के मामले में यह साल रिकॉर्ड बनाता हुआ दिख सकता है। लेकिन रिटर्न के मामले में यह साल निवेशकों के लिए मिलाजुला अनुभव वाला साबित हो रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, इस साल बाजार में लिस्ट हुईं 40% कंपनियों के शेयर घाटे में यानी अपने IPO प्राइस से नीचे कारोबार कर रहे हैं। करीब दो दर्जन से अधिक कंपनियां अक्टूबर में शुरू हुए करेक्शन के बाद अपने IPO प्राइस से नीचे चली गईं
IPO बन रहा घाटे का सौदा? 2024 में लिस्ट हुईं 40% कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे, निवेशकों का डूबा पैसा
![IPO बन रहा घाटे का सौदा? 2024 में लिस्ट हुईं 40% कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे, निवेशकों का डूबा पैसा 1 stocks63 vvrwJn](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/stocks63-vvrwJn.jpeg)