Success Story: पशुपालन करके आज के समय में किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं। पशु पालन का कारोबार किसान भाइयों के लिए अच्छी कमाई का साधन भी है। ऐसे ही सहारनपुर की 19 साल की शुभावरी चौहान देसी घी के बिजनेस से बंपर कमाई कर रही है। शुभावरी के पास 20-25 गायें हैं। वो बनाकर पेरिस, लंदन, दुबई समेत कई देशों में सप्लाई कर रही हैं
Success Story: UP की इस लड़की ने कर दिया कमाल, गाय के घी से कर रही हैं बंपर कमाई, सात समंदर पार भी सप्लाई
![Success Story: UP की इस लड़की ने कर दिया कमाल, गाय के घी से कर रही हैं बंपर कमाई, सात समंदर पार भी सप्लाई 1 GheeSaharnpur lXeNEf](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/GheeSaharnpur-lXeNEf.jpeg)