
डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म IIFL सिक्योरिटीज ने ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस (Awfis Space Solutions) की कवरेज शुरू की है और इसके लिए ‘बाय’ रेटिंग दी है। कंपनी के लिए 980 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया गया है। इसका मतलब है कि इसमें क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले 40 पर्सेंट बढ़त की संभावना है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि Awfis एकमात्र लिस्टेड कंपनी है, जो पूरी तरह से फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस सेगमेंट में काम करती है। IIFL के मुताबिक, कंपनी में ग्रोथ की जबरदस्त संभावनाओं और यूनीक बिजनेस मॉडल की वजह से इसका आउटलुक बुलिश है