बाजार पर राय देते हुए Angel One के ओशो क्रिशन ने कहा कि बैंक निफ्टी की एक्सपायरी आज है। उसके बाद कल निफ्टी की एक्सपायरी है। लिहाजा एक-दो दिन बाजार साइडवे कारोबार करता हुआ दिख सकता है। इसलिए इसमें बाय ऑन डिप्स और सेल ऑन राईज की रणनीति से ट्रेडिंग करनी चाहिए। परसों से हमें मार्केट में सिंगल साइड यानी की अपसाइड मूव देखने को मिल सकता है
बैंक निफ्टी और निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के बाद बाजार दिखा सकता है अपसाईड मूव- Angel One के ओशो क्रिशन
![बैंक निफ्टी और निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के बाद बाजार दिखा सकता है अपसाईड मूव- Angel One के ओशो क्रिशन 1 Osho Krishnan Angel One ve0I8M](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/Osho-Krishnan-Angel-One-ve0I8M.jpeg)