Chhattisgarh: बीजापुर से 4 नक्सली गिरफ्तार, अधिकारी ने दी जानकारी

south actress kasthuri shankar arrested in hyderabad 1731778071360 16 9 qkw91P

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोंदुम गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि

उन्होंने बताया कि जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत भैरमगढ़ थाना से पोंदुम गांव की ओर सुरक्षाबलों को रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस दल ने पोदुंम गांव के जंगल से चार नक्सलियों सुक्कू हपका (40), मन्नू हपका (23), लच्छु माड़वी (25) और कोसल माड़वी (20) को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुक्कू जनताना सरकार का अध्यक्ष है। मन्नू हपका मिलिशिया डिप्टी कमांडर है तथा लच्छु माड़वी मिलिशिया सदस्य है। वहीं कोसल माड़वी जनताना सरकार का सदस्य है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए नक्सलियों की जब तलाशी ली गई तब उनसे टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार, स्वीच और अन्य सामान बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

ये भी पढ़ें – UP: स्‍कॉर्पियो की ट्रक से जबरदस्त टक्कर, 5 डॉक्टरों की मौके पर मौत