CM आतिशी ने 23 ‘दानिक्स’ अधिकारियों का किया स्थानांतरण, फाइल अनुमोदन के लिए LG को भेजी

delhi cm atishi 1728556542156 16 9 NmwWlY

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (एनसीसीएसए) द्वारा संस्तुत दिल्ली, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह सिविल सेवा (दानिक्स) के 23 अधिकारियों के तबादले को मंजूरी दी है। बुधवार को जारी एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान के मुताबिक…

बयान के मुताबिक स्थानांतरण एवं पदस्थापन में कई वर्तमान अधिकारियों के विभागों एवं उनके अतिरिक्त प्रभारों में बदलाव शामिल है। इनमें अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह से हाल में दिल्ली स्थानांतरित किये गये सात अधिकारियों का पदस्थापन भी शामिल है। बयान के अनुसार प्राधिकरण की प्रमुख आतिशी से मंजूरी मिलने के बाद संबंधित फाइल अब दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना के पास उनके अनुमोदन के लिए भेजी जाएगी।

आतिशी ने कहा, ‘‘ इन तबादलों से प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ेगी।’’  मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि इस फेरबदल से शासन को एक निश्चित दिशा मिलने तथा दिल्ली के नागरिकों की सेवा करने में अधिकारियों की दक्षता का इष्टतम उपयोग सुनिश्चित होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें – Pakistan: इमरान की रिहाई की मांग पर हिंसक प्रदर्शन, 10 से अधिक मौत