आशीष कयाल ने कहा कि निफ्टी ने 24350 के स्तर को पार करने का कई बार प्रयास किया लेकिन वह इसमें सफल नहीं रहा है। बाजार में एक नरमी का दौर देखने को मिल रहा है। अगर आपको निफ्टी में 24050-24070 को आसपास का कोई पुल बैक मिलता है तो फिर निफ्टी में बिकवाली की राय होगी