रेल मंत्री ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की विनिर्माण प्रक्रिया में देरी की खबरों को खारिज किया

vande bharat pti 1135536 1660309838 169863953371616 9

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया में आई उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिनमें दावा किया गया है कि डिजाइन मंजूरी संबंधी मुद्दों के कारण वंदे भारत शयनयान ट्रेनों की विनिर्माण प्रक्रिया शुरू होने में देरी हो रही है। वैष्णव ने बृहस्पतिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इन ट्रेनों के निर्माण के लिए जिस रूसी कंपनी को चुना गया, उसके लिए डिजाइन कभी कोई मुद्दा नहीं है।

इससे पहले, मीडिया के एक वर्ग ने रूसी कंपनी ट्रांसमाशहोल्डिंग (टीएमएच) के अधिकारियों के हवाले से खबर दी थी कि भारतीय रेल ने ट्रेन में शौचालय और पेंट्री कार की मांग की है, जिसके लिए ट्रेन के डिजाइन में बदलाव करना जरूरी हो गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने डिजाइन में बदलाव के संबंध में रेल मंत्रालय की चिंताओं को दूर किया और मंजूरी के लिए इसे मंत्रालय के पास भेजा, लेकिन मंत्रालय ने अभी तक अपनी सहमति नहीं दी है। अनुबंध के अनुसार, कंपनी को 1,920 शयनयान डब्बा कोच बनाने हैं।