Ghaziabad News: 30 साल पहले राजू का हुआ था अपहरण, अब घर लौटा शख्स, मां-बहन के छलके खुशी के आंसू

Raju29 oHU8Ur

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर किसी के खुशी के आंसू छलक उठे। साल 1993 में 7 साल की उम्र में राजू का अपहरण हो गया था। पिता से बतौर 8 लाख रुपये फिरौती मांगी गई थी। उस दौर में पिता पैसे नहीं जुटा पाए थे। अब 31 साल बाद अपहरण करने वालो के चंगुल से भागने में सफल हुआ है