जबलपुर में आस्था से खिलवाड़! युवक ने भगवान काल भैरव की प्रतिमा को पिलाई सिगरेट;VIDEO

jabalpur viral video 1732862021496 16 9 ob4eVP

MP Viral Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर से आस्था से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। यहां एक शरारती युवक ने भगवान काल भैरव की प्रतिमा के साथ अनादरपूर्ण व्यवहार किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक ने प्रतिमा के मुंह में सिगरेट रखकर एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस वीडियो में युवक भक्तों से अपील कर रहा है कि वह काल भैरव महाराज को सिगरेट अर्पित करें और अपनी मनोकामनाओं को पूरा करें।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, काल भैरव प्रतिमा को सिगरेट पिलाने के वीडियो को आकाश गोस्वामी नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। लगभग 36 सेकंड के इस वीडियो के सामने आने के बाद जबलपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह घटना ग्वारीघाट इलाके के बादशाह हलवाई मंदिर के पास स्थित श्री प्राचीन काल भैरव सिद्धपीठ में हुई है। 

श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश

इस वीडियो के सामने आने के बाद श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। श्रद्धालु युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है। इससे पहले भी कई तरह की वीडियो सामने आ चुकी है जिस पर भक्तों का गुस्सा फूटा है।

यह भी पढ़ें: BREAKING: महाराष्‍ट्र CM के नाम पर लगी मुहर! शिंदे से पवार तक जानिए किसे कौन सा मंत्रालय