रूस से, यूक्रेन के ऊर्जा ढाँचे पर हमले रोके जाने का आग्रह
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय – OHCHR ने रूस से, यूक्रेन के ऊर्जा ढाँचे पर हमले रोकने की पुकार शुक्रवार को फिर दोहराई है और कहा है कि इन हमलों के लिए ज़िम्मेदार पक्षों की जवाबदेह निर्धारित की जाए.