इकोनॉमिस्ट और 14वें वित्त आयोग के पूर्व सदस्य एम गोविंदा राव ने कहा कि टैक्स और जीडीपी रेशियो को बढ़ाने की जरूरत है। जीएसटी रेट्स को कम कर और सिस्टम को आसान बनाकर ऐसा किया जा सकता है। इसके लिए डिजिटाइजेशन और AI का भी इस्तेमाल किया जा सकता है
मशहूर इकोनॉमिस्ट गोविंदा राव ने जीएसटी सिस्टम को आसान बनाने की जरूरत बताई, कहा-जीएसटी में टैक्स के रेट्स घटने चाहिए
![मशहूर इकोनॉमिस्ट गोविंदा राव ने जीएसटी सिस्टम को आसान बनाने की जरूरत बताई, कहा-जीएसटी में टैक्स के रेट्स घटने चाहिए 1 gst 2 UswUOq](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/gst-2-UswUOq.jpeg)