IL&FS को सब्सिडियरी कंपनी सफल बोलीदाता को बेचने के लिए NCLAT की मिली अनुमति, कर्ज चुकाने में मिलेगी मदद

WhatsApp Image 2024 11 30 at 6.33.57 PM puGWae

IL&FS एसेट बेचकर अपने कर्ज को कम कर रही है, और उसे IPRWL में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए IOC से सहमति नहीं मिली थी। ऐसे में IL&FS ने प्रक्रिया की निगरानी कर रहे NCLAT से संपर्क किया था, ताकि IOCL को निर्देश दिया जा सके कि वह फेयर वैल्यूएशन पर IPRWL में 100 फीसदी शेयरहोल्डिंग हासिल करे या फिर इसे बेचने की अनुमति दे