UP News: मेरठ में 8 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या, भाई को मारने आए थे हमलावर

remote 169823549775416 9

UP Crime News: मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार देर शाम 8 साल की एक बच्‍ची की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने ये जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक सरधना थाना इलाके के कालिंदी गांव में देर शाम आफिया (8) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

सरधना थाना के प्रभारी निरीक्षक (SHO) प्रताप सिंह ने बताया कि हमलावर आफिया के भाई साहिल (25) को मारने आए थे, लेकिन उनकी गोलीबारी के बीच बच्ची आ गई और सीधे सीने में गोली लगने के कारण उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतका के भाई साहिल का करीब दो साल पहले गांव के कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते आज शाम हमलावर साहिल को मारने आए थे, लेकिन हमलावरों ने फायरिंग की बीच में साहिल की छोटी बहन आफिया आ गई और गोली उसके सीने में लगी। आफिया की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।

एसएचओ ने बताया कि घटना में दो युवकों का नाम सामने आया है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

ये भी पढ़ें- ‘नॉन-वेज क्यों खाया?’ पायलट को परेशान करता था प्रेमी, डेटा केबल से लटका मिला शव; आत्महत्या या कत्ल?