Trading Plan: क्या अगले हफ्ते 24,350 की तरफ आगे बढ़ सकता है निफ्टी सूचकांक?

market sensex nifty up 1200

निफ्टी 50 में 29 नवंबर को शानदार रिकवरी देखने को मिली और सूचकांक में तकरीबन 1 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। आने वाले सप्ताह में यह 24,350 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है, जो पिछले हफ्ते अहम बाधा माना जा रहा था। इसके बाद यह 24,550-24,700 के रेंज में अगला रेजिस्टेंस लेवल हो सकता है। हालांकि, आने वाले कारोबारी सत्रों में 23,900 का लेवल सपोर्ट के तौर पर काम कर सकता है। हम आपको यहां कुछ निफ्टी के आउटलुक और स्ट्रैटेजी के बारे में एक्सपर्ट्स की राय बता रहे हैं