भारत में शिशुओं को सुरक्षित तरीक़े से जन्म दिलाने और जच्चा का स्वास्थ्य भी सुनिश्चित करने के लिए डिलीवरी ऐप शुरू किया गया है जिसने दाइयों का काम भी निपुण व सुरक्षित बना दिया है. संयुक्त राष्ट्र प्रजनन एजेंसी – UNFPA के समर्थन से तैयार किए गए इस ऐप में वीडियो सामग्री के ज़रिए, जच्चा-बच्चा देखभाल सम्बन्धी समस्त जानकारी उपलब्ध है. सोने पे सुहागा ये कि यह ऐप दूरदराज़ के कम सम्पर्क वाले क्षेत्रों में भी, ऑफ़लाइन तरीक़े से उपयोग किया जा सकता है, यानि बिना इंटरनैट के भी.