जिगर पटेल को निफ्टी 25,000 तक पहुंचने की उम्मीद, इन तीन स्टॉक में निवेश की सलाह दी

stock 19 R5Q2bZ

निफ्टी 50 में 29 नवंबर को शानदार रिकवरी दिखी और यह 24,100 के ऊपर बंद हुआ। यह शेयर बाजार में फिर से भरोसा लौटने का संकेत है। डेली और वीकली RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) सूचकांकों में और तेजी का संकेत दे रहे हैं। आनंठी में सीनियर मैनेजर, इक्विटी रिसर्च जिगर पटेल के मुताबिक, निफ्टी फ्यूचर्स में 24,200-24,225 के लेवल पर खरीदारी की जा सकती है, जबकि स्टॉप लॉस 24,050 और टारगेट 24,500 रखा जा सकता है। इसी तरह, बैंक निफ्टी फ्यूचर्स के लिए स्टॉप लॉस 52,200-52,250 और टारगेट 53,000 रखा गया है