
गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर क्षेत्र में निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक क्रेन में आग लग गई लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना के चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
अधिकारी ने बताया कि…
अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार की है जब निर्माण के काम में लगी एक क्रेन के केबिन में आग गई। देखते ही देखते ऊंची लपटें उठने लगीं और आसपास धुआं फैल गया जिसके बाद श्रमिकों ने उच्चाधिकारियों और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया और घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
‘नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने कहा, ‘‘क्रेन में लगी आग को समय रहते काबू कर लिया गया। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। काम बिना किसी बाधा के जारी है।’’
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निर्माण कार्य अंतिम चरण दौर में है। इसी माह वाणिज्यिक उड़ान का परीक्षण प्रस्तावित है जिसके लिए नागर विमानन महानिदेशालय की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है। अगर परीक्षण सफल होता है तो अगले साल से यहां वाणिज्यिक सेवा शुरू कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें – ‘अगर बंधकों को रिहा नहीं किया तो…’, डोनाल्ड ट्रंप ने दी हमास को चेतावनी