
Sambhal Violence: संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा को लेकर पुलिस की जांच जारी है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच में जो खुलासे हुए काफी चौकाने वाले हैं। यूपी पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने हिंसा प्रभावित इलाके की तलाशी ली। तलाशी के दौरान नालियों से 5 खोखे और 2 मिसफायर कारतूस मिले हैं। हैरान करने वाले बात है कि जो कारतूस और खोखे बरामद किए हैं उसका कनेक्शन पड़ोसी मूल्क पाकिस्तान से है।
संभल हिंसा की जांच के लिए मंगलवार को फॉरेंसिक टीम और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) की टीम घटनास्थल पर पहुंची। हिंसा वाली जगह से नालियों से 5 खोखे और 2 मिसफायर कारतूस मिले हैं। जांच में खुलासा हुआ कि ये खोखे पाकिस्सान की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में बने है। ये 9MM कारतूस को पाकिस्तानी आर्मी इस्तेमाल करती है। इसके अलावा 12 बोर के 2 खोखे और 32 बोरे के 2 खोखे बरामद हुए। एक खोखा विनचेस्टर मेड इन USA का है।
नालियों से 5 खोखे और 2 मिसफायर कारतूस
संभल एसपी के के बिश्नोई ने बताया कि यह मामला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट गर्बी स्थित टंकी रोड का है। संभल में जब हिंसा हुई, तो गोलीबारी के दौरान विदेशी कारतूसों का इस्तेमाल किया गया। कारतूसों के ऊपर मेड इन यूएस और खोखे पाकिस्तान के मिले। संभल हिंसा वाली जगह पर फॉरेंसिक टीम जांच करने के लिए पहुंची, जहां टीम को नालियों की सफाई के दौरान पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने 9 एमएम के दो कारतूस बरामद हुए। टीम के साथ LIU भी मौके पर पहुंची थी।
पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने 9MM कारतूस बरामद
संभल में हुई हिंसा के बाद जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) की टीम ASP श्रीश चंद्र, CO संभल अनुज चौधरी और CO असमोली आलोक कुमार सिद्धू सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए थे। सभी अधिकारियों ने मौके से मिले सबूतों का विस्तृत विश्लेषण किया और SP कृष्ण कुमार बिश्नोई को पूरी जानकारी दी। जांच टीम ने बताया कि बरामद किए गए कारतूस पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने हैं। NIA भी मामले की जांच में जुट गई है।
संभल के एसपी ने किया बड़ा खुलासा
संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा, “24 नवंबर को जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 29 पुलिस वाले भी घायल हुए थे। उस घटना में दो एसआईटी बनाकर जांच की जा रही। एक एसआईटी पुलिस के ऊपर हमले की जांच कर रही है। जिस जगह पर शव मिला था, उस जगह से चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। PAKISTAN ORDINES FACTORY के 9 MM का 2 मिस फायर मिला है। जिन-जिन जगहों पर शव मिले, वहां फॉरेंसिक टीम जांच करेगी।”
एसपी ने आगे कहा, संभल में ये कोई बड़ी बात नहीं है। यहां समय-समय पर छापे भी पड़ते रहे हैं। यहां के कई अपराधी हैं, जो दुबई में हैं। कई लोगों पर वाहनचोरी के एक्सपर्ट हैं। लगातार उनपर निगरानी रखी जाती है। इसके बाद भी वो वाहन चोरी करके हथियारों की स्मगलिंग करते हैं। फोरेंसिक टीम और नगर निगम को एक फायर किया हुआ POF 9MM 68-26 का खोखा, एक FN स्टार का खोखा जिस पर स्ट्राइकर पिन का निशान है, एक मेड इन USA 12MM बोर का कारतूस मिला…इनमें से कोई भी बोर पुलिस का नहीं है। कुल 6 फायर किए हुए कारतूस मिले हैं। यह जांच और तलाशी कल भी जारी रहेगी। यह एक संवेदनशील मामला है। घटना के फुटेज में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान जारी है।
यह भी पढ़ें: BREAKING: अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग